लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। पहले राबड़ी देवी ने पांच घटों तक सीबीआई के सवालों के घेरे में रही। इसके बाद घेरा लालू यादव और मीसा भारती पर घिरा। लेकिन लालू परिवार की इस मुसीबत से गांधी परिवार भी आहत है। प्रियंका गांधी ने लालू के समर्थन में ट्वीट कर दिया। हालांकि प्रियंका के ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने उन पर ही सवाल उठा दिए। किसी ने भ्रष्टाचार को लेकर सवाल पूछा तो किसी ने यहां तक पूछ दिया कि लालू से हमदर्दी है तो ऑर्डिनेंस क्यों फाड़ा?
लालू के बहाने प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना
प्रियंका गांधी ने लालू परिवार से सीबीआई की पूछताछ पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जो विपक्षी नेता भाजपा के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ED-CBI के जरिये प्रताड़ित किया जा रहा है। आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है। लालू जी व उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं। भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। इससे पहले लालू यादव के बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया कि सीबीआई हमारे आवास में ही अपना दफ्तर खोल ले।
प्रियंका आईं निशाने पर
इस मामले में लालू यादव के समर्थन में ट्वीट करने पर प्रियंका गांधी अब यूजर्स के निशाने पर आ गईं हैं। भाजपा के नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने उन्हें जवाब दिया है कि “आपके भईया ने लालू जी को राहत देने वाला आर्डिनेन्स फाडने का ड्रामा क्यों किया था? क्यों सब मिलकर देश की वाट लगाने पर तुले हो ?” दरअसल, लालू यादव की राजनीतिक यात्रा पर फुल स्टॉप लगाने का श्रेय एक तरह से राहुल गांधी को ही जाता है। क्योंकि राहुल गांधी ने ही उस ऑर्डिनेंस को प्रेस क्लब में फाड़ दिया था, जो लालू जैसे सजायाफ्ता नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतरने की सहूलियत दे सकती थी। लेकिन राहुल गांधी ने उसे लागू नहीं होने दिया। तब कांग्रेस की सरकार थी।