अंडर 19 महिला टी 20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीत लिया है। रविवार को हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराया। पहली बार हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम चैम्पियन बनी है, जिसका नेतृत्व शेफाली वर्मा ने किया है। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए इस मैच में भारत को सिर्फ 69 रनों का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर 14वें ओवर में हासिल कर लिया।

खराब शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने की वापसी
वैसे तो भारतीय टीम को छोटा स्कोर ही चेज करने को मिला लेकिन भारतीय टीम शुरू में लड़खड़ा गई। कप्तान शेफाली 11 गेंदों में 15 रन बनाकर पैवेलियन लौट गईं। ओपनर श्वेता सहरावत भी महज पांच रन बनाकर आउट हो गईं। 20 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद टीम को सौम्या तिवारी और गोंगाडी तृषा ने संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। तृषा 13वें ओवर में स्टोनहॉउस का शिकार बनीं। उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। जबकि सौम्या ने 37 गेंदों में 3 चौकों के जरिए नाबाद 24 रन बनाए और नाबाद रहीं। वहीं, हर्षिता बसु बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गईं।