बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने 27 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया था। जिसे लेकर उनके परिवार में काफी खुशियों का माहौल है। अब उनकी बेटी का नामकरण भी कर दिया गया है। जैसा की InsiderLiveNews ने पहले ही ये बता दिया था कि लालू प्रसाद यादव ही तेजस्वी की बेटी का नाम रखेंगे। इस खबर पर अब मुहर लग चुकी है। चूंकि तेजस्वी की बेटी का जन्म चैत्र नवरात्र में हुआ है इसलिए लालू यादव ने उसका नाम देवी दुर्गा के नाम पर रखा है। बता दें की तेजस्वी की बेटी का नाम कात्यायनी रखा गया है।
तेजस्वी ने दी जानकारी
बेटी के जन्म को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीटर के जरिए सबसे पहले जानकरी दी थी। वहीं अब नामकरण की जानकरी भी सबसे पहले तेजस्वी यादव ने ही ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ। बच्ची के दादा श्री @laluprasadrjd जी ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है।”
तेजस्वी की पत्नी का नया नाम भी लालू ने रखा था
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अंतरजातीय विवाह किया है। उनकी पत्नी का नाम रेचल था। लेकिन तेजस्वी यादव से विवाह के बाद लालू यादव ने रेचल का नाम परिवर्तित कर राजश्री रखा था। इसको को ध्यान में रखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि लालू परिवार के नए सदस्य का नाम भी लालू यादव खुद ही रखेंगे।