BOKARO : जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। घटना में हुई चाकूबाजी में मोहम्मद जावेद नामक व्यक्ति घायल हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष के अमन रजा ने गोलियां चलाना शुरू किया, जैसा की जख्मी के परिजन ने बताया। भूमि विवाद में हवाई फायरिंग के साथ चाकूबाजी की घटना घटी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा मोहल्ला थर्रा उठा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि भूमि पर स्वामित्व को लेकर दो पक्ष आमने सामने है। शब्बीर हुसैन ने बताया कि हमारे भूमि को हथियाने के उद्देश्य से विपक्षी हमलावर हो गया। शब्बीर हुसैन ने 4 से 6 राउंड गोलियां चलाने की बात कही है, वैसे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।