[Team Insider] राजधानी रांची में एक तरफ जहां लोग नए साल के जश्न में डूबे थे। तो वही पुलिस इस दौरान भी अपनी ड्यूटी निभाती दिखी। कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से लोग अपनों के साथ घर,होटल और रेस्टोरेंट में नए साल के स्वागत में थे।जबकि राजधानी रांची में कोई बड़ी दुर्घटना या घटना ना हो, इसे रोकने में पुलिस डंटी रही।
सुरक्षा में तैनात रही पुलिस
दरअसल जिले के डीसी ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए निर्देश जारी किया था कि होटल,क्लब, रेस्टोरेंट में 50 प्रतिशत तक लोगों के ही एंट्री की व्यवस्था हो और इसकी जांच की जिम्मेवारी रांची के सिटी एसपी और एसडीएम को दी गई थी। वहीं शहर में नशे में धुत होकर कोई गाड़ी ना चलाएं और असामाजिक तत्व किसी तरह की बड़ी घटना को अंजाम न दें। इसके लिए सघन चेकिंग अभियान के भी निर्देश जारी किए गए थे और उसी के तहत रांची पुलिस सड़कों पर सुरक्षा इंतजाम को दुरुस्त करने में लगी रही।
एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को दी शुभकामनाएं
पुलिस देर रात तक सड़कों पर मुस्तैद रहकर चेकिंग अभियान चलाती रही और इसी दौरान नए साल की शुभकामना देने के लिए खुद जिले के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने देर रात अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचकर पुलिस कर्मियों की हैसलाफ़ज़ाई की। उन्होंने नाए साल की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस कर्मियों को मिठाई भी खिलाई।
पुलिस का दिखा सामाजिक चेहरा
कोरोना संक्रमण काल में ही पुलिस का सामाजिक चेहरा देखने को मिला था और वह लगातार बरकरार है।ऐसे में शहरवासियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पर्व,त्यौहार या फिर अन्य आयोजनों से खुद को भले ही दूर रखते है। लेकिन लोगों का पर्व,त्योहार और आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से बीते, इसका विशेष ख्याल रखते है।