BOKARO: बोकारो जिला के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के पश्चिम पाली डीवीसी आवासीय क्लॉनी के एक बंद क्वार्टर H/k =11 से पुलिस ने एक महिला की शव बरामद किया। पुलिस के अनुसार बरामद शव प्रथम दृष्ट्या हत्या की लग रही है। चाकू से गर्दन काटकर हत्या की गई है और दो से तीन दिन पूर्व में हीं हत्या की गई होगी। चुकी शव से दुर्गंध आना शुरू हो गया था।
क्या है मामला
दरअसल पूरा मामला यह है कि गोमिया में पवन रविदास की पत्नी गुड़िया देवी को कथित रूप से चाची को आरोपी अजय रविदास ने 5 जुलाई को चाकू मारकर फरार हो गया । इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की तलाश में जुटी तो पता चला की आरोपी अजय का ससुराल चंद्रपुरा में है और वहीं रहता है। इसी कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस उसके क्वार्टर में पहुंची तो देखा बंद है। पर क्वाटर से लोगों के अनुसार और पुलिस के अनुसार दुर्गंध आने की बात आई।
उसके बाद उक्त क्वाटर का ताला तोड़ा गया तो पाया की एक महिला की शव पड़ा हुआ है। जिसका चाकू से गला काटा गया है। शव से दुर्गंध आ रही है। महिला की पहचान चकुबाज़ के आरोपी अजय की पत्नी है। इन सारी प्रक्रिया से प्रतीक होती है की अपने पत्नी की भी हत्या अजय द्वारा किया गया है। दो तीन दिन पहले और उसके बाद चाची को चाकू मारने की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी फरार है, पुलिस तलाश में जुटी है। शव को डीवीसी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। जिसे आज पोर्स्ट मार्टम के लिए भेजा जाएगा। आरोपी अजय का पैतृक निवास गोमियां थाना क्षेत्र के साड़म होसिर सब्बी टांड़ बताया गया।
मिली जानकारी अनुसार पवन रविदास और अजय रविदास दोनो पार्टनर में एक ट्रेक्टर खरीद था जिसको लेकर आपस में विवाद चल रहा था। ट्रेक्टर को फाइनेंसर ने जब्त कर लिया था। विवाद गहराता चला गया और इसी में पवन रविदास की पत्नी गुड़िया देवी को मौका पाकर चाकू से वार कर दिया।