एक बार मां की ममता फिर हुई शर्मसार। बोकारो के सेक्टर 12 थाना अंतर्गत ऊकरिद मोड़ के समीप एक नवजात बच्चे को फेंका हुआ पाया गया । यह तब पता चला जब एक व्यक्ति वहां पर कचरा फेंकने सुबह के 9 बजे गया तो देखा कि एक नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। तब जाकर स्थानीय लोगों के द्वारा सेक्टर 12 थाना के पुलिस को सूचना दी गई।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: राजधानी में बेखौफ चोर मचा रहे आतंक, मोबाईल दुकान से उड़ाया लाखों का सामान
मौके पर पहुंची पुलिस जांच जारी
थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं स्थानीय युवक का कहना है कि यहां पर किसी के द्वारा नवजात बच्चे को फेंक दिया गया है । बच्चे को देखने से प्रतीत हो रहा है की 6 से 8 दिन पूर्व ही बच्चे का जन्म हुआ है। वहीं युवक ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है एवं मामले की जांच में जुट गई की इस नवजात बच्चे को किसने फेका है। वहीं पुलिस कुछ बयान देने से कतरा रही है।