इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर के छात्रों ने ‘विश्व शांति दिवस’ पर कवच मिसाइल का प्रोटोटाईप मॉडल तैयार किया है। बीसीए अंतिम वर्ष के छात्र स्वप्निल श्रीवास्तव, ऋषभ तिवारी और खुशी त्रिपाठी ने मिलकर यह मॉडल दुनिया को शांति का सन्देश देने एवं मानव कल्याण के लिये बनाया है। छात्रों ने 21 सितम्बर अंतरराष्ट्रीय ‘विश्व शांति दिवस’ के मौके पर संस्थान में अपने कवच मिसाइल का प्रदर्शन कर समाज मे शांति एवं सुरक्षा स्थापित करने का संदेश दिया। छात्रों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को अपने कॉलेज के इनोवेशन सेंटर में लगभग एक हप्ते में तैयार किया है, जिसे कवच मिसाइल का नाम दिया है।
पब्लिक प्लेस में मिसाइल गिर तो जाएगा, लेकिन ब्लास्ट नहीं होगा
इसमें इंफ़्रारेड रेडियो फ्रिक्वेंसी सेंसर लगाया गया हैं, जिसे मिसाइल के ट्रिगर से कनेक्ट किया जायेगा। दूसरा रेडियो सिग्नल सेंडर कवच जो मिसाइल के किसी स्कूल, कॉलेज या धार्मिक स्थल के नजदीक आने पर मिसाइल में लगे रेडियो रिसिवर तक सिग्नल पहुंचता है। जिससे मिसाइल में लगे ट्रिगर को ये पता हों जाता है कि जहां मिसाइल गिरने वाला है वो क्षेत्र पब्लिक प्लेस है। इसके बाद मिसाइल में लगा ट्रिगर ब्लॉक हो जायेगा और उस क्षेत्र में मिसाइल तो गिरेगा लेकिन ब्लास्ट नहीं होगा।
छात्रों की उपलब्धि पर शिक्षकों ने दी बधाई
संस्थान के निदेशक डॉ. एनके सिंह ने बताया कि संस्थान मे छात्रों के नए-नए विचारों को अंजाम देने के लिए नवाचार प्रयोगशाला की स्थापना की गई है। इस बार हमारे छात्रों ने विश्व शांति एवं मानव कल्याण के लिये अपने अविष्कार के जरिये पूरी दुनिया को अहिंसा व विश्व शांति का सन्देश दिया है। छात्रों ने प्रोजेक्ट को असिस्टेंट प्रोफेसर विनीत राय के देखरेख में तैयार किया है। इसे बनाने में आईआर रेडियो, ट्रांसमिटर सेंसर, 9 वोल्ट बैटरी, रेड, ग्रीन एलईडी, अलार्म, पोटैशियम नाइट्रेट, मुल्तानी मिट्टी आदि का इस्तेमाल किया गया हैं। छात्रों कि इस उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।